Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

भारत में ऑनर किलिंग

ऑनर किलिंग क्या है?-ऑनर किलिंग केवल पुरुष मनुवादी विचारधारा और उनकी शर्मिंदगी का परिणाम है जिसमें महिलाओं के साथ जघन्य अपराध किया जाता है,   यह कल्पना से परे है की आधुनिक महिलाएं और लड़कियां आज भी इस तरह की हिंसा से पीड़ित हैं । पूरी दुनिया में मीडिया कवरेज के बावजूद भी इस तरह की घटनाएं कहीं ना कहीं ,किसी न किसी रूप में प्रतिदिन घटित हो रही हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार विश्व की  35 % औरतें अपने जीवन में या तो दैहीक या तो लैंगिक हिंसा से पीड़ित है, जो ज्यादातर पुरुष विकृति का ही परिणाम है , 250 मिलियन लड़कियों की शादी महज 15 साल के पहले ही कर दी जाती है ! निरुपम पाठक जो कि एक महिला पत्रकार थी उनके माता-पिता के द्वारा दिल्ली में महज इसलिए मार दिया जाता है कि वो एक निम्न जाति  में शादी करना चाहती थी। ऐसी ही एक घटना भावना यादव के केस में देखने को मिला , दिल्ली में ही उनके माता-पिता द्वारा मार दिया गया, अभी करंट सिनेरियो में स्वर्ण और दलितों को साक्षी मिश्रा के बहाने टारगेट किया जा रहा है। ऐसा क्यों है कि पुरुष अपनी प्रशंसा और शुभ-इच्छाओं की कामना करता है जबकि महिलाएं शर्मिंदगी के भार को ढो