Skip to main content
पाकिस्तान का प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे पहले कोरना की मीटिंग 15 जनवरी को हुई थी जब पाकिस्तान में एक भी कोरना का केस नही था उन्होंने कहा कि आपकी व्यूज हैं वो लिए जाएंगे हमारी कुछ विद्यार्थी जो कि चाइना के वुहान प्रांत में रह रहे हैं उनके माता-पिता ने आ
हम पर प्रेशर बनाया उन्हें  पाकिस्तान लाया जाए  लेकिन चाइना एक सक्षम देश है हमारी बातचीत चलती रही और हमने उन्हें वही रोकने का फैसला किया जो बाद में बहुत ही उचित साबित हुआ क्योंकि उसकी वजह से हमारे देश में एक भी केस चाइना से नहीं आया है यह बड़ा  मुश्किल फैसला था , जो दूसरा कोरोना का सोर्ष बना वह था ईराक, 
हमारे देश के लिए ,ईरान में हमारे देश के बहुत तीर्थयात्री गए हुए थे क्योंकि ईरान की स्थिति चाइना की तरह अच्छी नहीं थी इसलिए हमें ईरान से अपने लोगों को इंपोर्ट करना पड़ा क्योंकि ईरान ने उन्हें बॉर्डर पर भेज दिया था  ईरान के अंदर जो हमारे जायरीन गए थे ऊधर से वापस  शुरू हुए 
क्योंकि ईरान के पास चाइना जितनी काबिलियत नहीं थी युवा उनको सारी सुविधाएं उपलब्ध करा पाए इसलिए हम जायरीन को पाकिस्तान बुलाना चाह रहे थे  इसलिए हमने 27 फरवरी को डॉ मिर्जा को ईरान पाकिस्तान बॉर्डर पर भेजा जब उन्होंने बताया कि हमारे पास कोई भी  सुविधाएं नहीं है सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए और हमें पाकिस्तानी फौज की मदद से बॉर्डर पर सुविधाएं पहुंचाई , पिछले हफ्ते तक हम लोगों ने 900000 लोगों को एयरपोर्ट पर स्क्रीन कर चुके है पाकिस्तान में अब तक 900 लोगों को कोरोना से संक्रमित हैं जिसमें पाकिस्तान के अंदर के केवल 153 लोग है बाकी सभी लोग विदेशी थे एक तरफ से बहुत ही खुशी है पाकिस्तान में उतना वायरस नहीं हो रहा है हमने नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी के साथ विपक्ष के नेताओं से मिलकर  हमने मीटिंग करना चालू कर दिया और मीटिंग में लाकडाउन का फैसला  लिया था हमारे यहां लाख गांवों को लेकर के भ्रम है क्योंकि दुनिया के सभी देश अलग अलग तरीके से लाकडाऑन कर रहे हैं हर मुल्क में अलग अलग तरीके से लाकडाउन  चल रहा है जहां भी लोग जमा हो सकते थे उन्हें बंद कर दिया जैसे ही स्कूल विश्वविद्यालय में इत्यादि जगहों पर पाबंदी लगा दी गई लेकिन पंजाब प्रांत में जहां मेरी सरकार नहीं है पंजाब ट्रांसपोर्ट भी बंद कर दिया गया है यह  मेरे ख्याल में इससे बहुत बड़ी प्रॉब्लम आने वाली है , अभी सिंध और बलूचिस्तान प्रांत में र ट्रांसपोर्ट की कमी होने से पेट्रोल की कमी हो गई है मैं  समझता हूं कि इस  तालाबंदी  से हमारी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री बहुत ज्यादा  प्रभावित होगी , हमारे जो प्रतिदिन कार्य करने वाले मजदूर हैं वर्कर है बड़े पैमाने पर बेरोजगार हो जाएंगे खाने बिना मर सकते हैं  हमारे यहां 25 फीसद लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं उन्हें दो वक्त की रोटी खाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है यदी हम  जो ट्रांसपोर्ट  हम बंद कर रहे हैं तो  सप्लाई इफ़ेक्ट होगा उससे बहुत दिक्कत हो जाएगी और आम आदमी को खाना हो रुक  जाएगा इसलिए आप अपना भी तथ्य दीजिए तथापि पचका भी तथ्य लीजिए उसके बाद तालाबंदी पर निर्णय किया जाएगा, कई जगह में सरकार विपक्ष की है है सबको मिलकर  कार्य करना है जो भी कदम उठाते  है उसमें सब का सहयोग रहेगा क्योंकि जल्दबाजी में उठाया गया कदम गलत होता है  इकोनामी पहले आया या कोरोना पहले आया, हमें भी  एक दूरदृष्टि सेट करना चाहिए करोना के जो मरीज है  कौन-कौन से कलस्टर में है किस किस जगह है इस डेटा को हमें एनलाइज करना चाहिए फिर हमें कदम उठाना चाहिए जो मेरा  ख्याल है मैं आपसे शेयर कर रहा हूं  जो भी घबराकर जल्दबाजी में फैसले लिए जाते हैं उन फैसलों का सही मायने में गलत असर होता है सही मायने  हम एक तरफ से सब कुछ रोकने का फैसला नहीं कर सकते है  25% लोग जो गरीबी रेखा के नीचे हैं मर जाएंगे बेचारे ,मैं  अपनी तस्वीर पेश करना चाहता हूं आपके साथ नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी के सामने  हमारे देश में आज नहीं तो 1 हफ्ते बाद 2 हफ्ते बाद बहुत ज्यादा  लाभ देकर भी हमें सोचना पड़ेगा जाएंगे तो सब कुछ बंद हो जाएगा आप करोना  लाइन लगाकर के सामान लेने के लिए समय दिया गया तो फिर तालाबंदी का कोई मतलब नहीं रह गया ,हमें घरों में लोगों को खाना पहुंचाना पड़ेगा क्या हमारे पास ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर है खाना पहुंचाने का ? कुछ समय में मैं वॉलिंटियर्स तैयार कर लूंगा जो लोगों के घर जाकर खाना पहुंचा सके,  अभी हमारे पास वैसा  नहीं है  हमारे सारे उद्योग बंद हो जाए मैं समझता हूं की निर्माण उद्योग को हमें चलने देना चाहिए क्योंकि  इतने बड़े पैमाने पर लोगों को जो बेरोजगार होने पर , हमें सोचना चाहिए कि कोई घमंड से नहीं लड़ सकता अमेरिका जैसी सरकार दुनिया की बेहतरीन सरकार है करुणा के सामने नतमस्तक हो गई है इसलिए  सारे लोग तैयार हो मैं चाहता हूं कि आप सब मिलकर पर ही इस जंग को जीते ,जब इसके अंदर हम कुछ इंप्रोवाइज करेंगे मतलब पहले दिन दूसरे दिन देखेंगे जो भी हम कदम उठा रहे हैं उसका क्या इंपैक्ट पड रहा है  आपके सामने रखेंगे , मैं आपको जोर दे कर बताना चाहता हूं यह कहना कि केवल इमरान खान की पार्टी की जीत है बिल्कुल गलत है सभी पॉलीटिकल पार्टी शामिल होंगे 
 धन्यवाद
इसके साथ ही साथ ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स कोरना  पॉजिटिव आ गया तथा उनकी वाइफ का टेस्ट नेगेटिव आया है और  स्पेन में सबसे ज्यादा डेथ 24 घंटे में आज रिकॉर्ड की गई है जिसकी वजह से स्पेन चाइना से आगे चला गया है मृतकों के मामले में 
चाइना में हुबेई प्रांत को लोगों के लिए खोल दिया गया है लोग अपने परिवार के साथ एकत्रित हो रहे हैं इसी प्रांत में एक पिता ने "बेबी सेफ्टी पैड" बनाया है जिसमें बच्चे को आसानी से बाहर ले जाया जा सकता है और उसे इंफेक्शन भी नहीं होगा । 25 th march  भारत में लाकडाउन का पहला दीन

Comments

Popular posts from this blog

पंचमढ़ी और उसकी खूबसूरती

 या वीडियो पंचमढ़ी के जंगलों का है जिसमें हम लोग पत्तों में लपेटकर के रोटियां बना रहे हैं तथा वहीं पर हुए स सब्जियों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाया गया। 

न्यायपालिका द्वारा बनाया जा रहा है डर का माहौल

 मैं  तो डर गया 🙄🙄🙄प्रशांत भूषण को 2 महीने में सजा दे दी गई !  यदि आप नहीं डर रहे हैं तो डरना सीख लीजिए !   क्योंकि अलोकतांत्रिक कोलेजियम से चूनी हुई न्यायपालिका से आप  लोकतंत्र की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ? हां भाई बिल्कुल अलोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई न्यायपालिका, आपको लग रहा है मैं क्या कह रहा हूं? हमारे प्रदेश में जिला जज बनने के लिए भी एक विद्यार्थी को  प्री, मेंस और उसके बाद इंटरव्यू से गुजारना पड़ता है तब जाकर के जूनियर जज बनता है लेकिन कॉलेजियम सिस्टम में ऐसा बिल्कुल नहीं है एक इलाहाबाद  हाईकोर्ट के भूतपूर्व जज ने कहा कि चाय के चूस्की के साथ निर्णय हो जाता है सुप्रीम कोर्ट का जज कौन बनेगा  हो सकता है इलाहाबाद के पूर्व जज गलत हो ?    मैं तो बहुत छोटी चीज हूं लेकिन उनके समकक्ष लोग उसी बयान के कारण  उनके रिटायरमेंट के दिन उन्हें बोलने तक नहीं दिये थे  क्योंकि वह भी डर गए थे  डर किसे नहीं लगता , आखिरकार मिलार्ड जो ठहरे 🙄 डरना भी चाहिए , क्या पता आपको 15 दिन के अंदर सूली पर लटका दें !  इसी तरह से जस्टिस कर्णन जी का उदाहरण ले लिजीए जब इन्हें सजा सुनाई गई  तथा पागल कहा गया  तो यही